देहरादून - अंकिता हत्याकांड पर सरकार का पक्ष, मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा साक्ष्य दें तो हर जांच को तैयार 
 

 | 
देहरादून - अंकिता हत्याकांड पर सरकार का पक्ष, मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा साक्ष्य दें तो हर जांच को तैयार 

देहरादून - अंकिता हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो और कांग्रेस द्वारा इसे राजनीतिक मुद्दा बनाए जाने के बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को अपना पक्ष स्पष्ट किया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मामले के सामने आते ही सरकार ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आरोपितों को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। साथ ही न्यायालय ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच को भी सही ठहराया था, जिससे सरकार की कार्रवाई की पुष्टि होती है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, उन्हें जारी करने वाले लोग आरोपों की विश्वसनीयता से जुड़े ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करें। यदि कोई भी विश्वसनीय प्रमाण सामने आता है तो सरकार हर स्तर की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि साक्ष्य देने वालों को सरकार की ओर से पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सरकार न्याय और पारदर्शिता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की सच्चाई सामने लाने में पीछे नहीं हटेगी।

WhatsApp Group Join Now