देहरादून - मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न, इन चार प्रस्तावों को मिली मंजूरी – पढ़िए एक - एक निर्णय 

 | 

देहरादून -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस अहम बैठक में कुल चार प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मीडिया को ब्रीफिंग के जरिए कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। बैठक में प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या पर विशेष चर्चा हुई। सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा के साथ-साथ राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की आमद बढ़े।


कैबिनेट के चार अहम निर्णय - 
उप निबंधक ऑडिट का नया पद सृजित किया गया है, जो अगले 5 वर्षों के लिए नियुक्त होगा और कोऑपरेटिव सोसायटीज के ऑडिट का कार्य करेगा।

बदरीनाथ धाम में आईएसबीटी की वॉल पर आर्टवर्क के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

गंगा गाय योजना और अनुसूचित जाति को दी जाने वाली पशु वितरण योजना को मर्ज किया गया है, ताकि सब्सिडी की प्रक्रिया समान हो सके।

पशुधन प्रसार अधिकारियों की ट्रेनिंग अवधि को 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष कर दिया गया है, जिससे खाली पड़े 429 पदों को जल्दी भरा जा सके।


पर्यटन विभाग ने जानकारी दी कि कार्तिक स्वामी मंदिर में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। जागेश्वर धाम में पिछले वर्ष जहां 4 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे, वहीं इस वर्ष अब तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

WhatsApp Group Join Now