देहरादून - नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 4% कोटा बहाल, अगले साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड 
 

 | 

Uttarakhand Sports Quota Recruitment - सरकारी नौकरियों में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत कोटा बहाल होगा, इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण है। यह बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की 240 सदस्यीय टीम को रवाना करते हुए कही। सीएम ने कहा, पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पिछले साल राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 17 खेल विधाओं में प्रतिभाग किया, इस बार 25 में हिस्सा ले रहे हैं। कहा, खिलाड़ियों को विश्वविद्यालयों एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पांच प्रतिशत खेल कोटा मिलेगा। इसके लिए नियमावली बनाई जा रही है।


मुख्य सेवक सदन में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कहा, खेल संस्कृति का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार चार हजार उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दे रही है। कहा, मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की भी स्थापना की गई है। कहा, अगले साल राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पिथौरागढ़ दौरे के दौरान खेलों पर विस्तार से चर्चा की। उत्तराखंड खेलेगा तभी बढ़ेगा। विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने कहा, गोवा में 26 अक्तूबर से शुरू होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में 240 सदस्यीय टीम प्रतिभाग कर रही है। इसमें 177 खिलाड़ी और 63 टीम स्टाफ शामिल है।

WhatsApp Group Join Now