देहरादून - उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले- बल्ले, गेहूं, चावल के साथ अब यह चीज भी मिलेगी
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/client/86272/uploaded/9d348234c22a90704531eda64431cd12.webp)
देहरादून - प्रदेश के राशनकार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है लिहाजा अब खाद्यान्न के साथ खाद्य तेल के रूप में सरसों का तेल भी सस्ती दरों पर मिलेगा। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राशन विक्रेताओं का लाभांश और परिवहन भाड़े का दिसंबर, 2024 माह तक भुगतान करने को कहा है।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/250x160-Haldwani-Portal-page-0001.jpg)
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय कामकाज की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि धान खरीद मामले में चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। उन्होंने अधिकारियों को अगले वर्ष यह आंकड़ा और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को राशन की दुकानें आवंटित करने में आरक्षण लागू करने के संबंध में विभाग को तेजी से काम करने को कहा गया है।
![](https://www.newstodaynetwork.com/static/c1e/static/themes/12/86272/3364/images/IMG-20240910-WA0009.jpg)
एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश -
बैठक में अत्योदय राशनकार्डधारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री नमक योजना को लेकर जनता की प्रतिक्रिया के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली गई।