देहरादून - पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट जारी, पढ़िए मौसम विभाग ने किन जिलों में सावधान रहने की दी चेतावनी
Apr 10, 2025, 10:13 IST
|

देहरादून - उत्तराखंड में आज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है।मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। बुधवार को हुए बारिश से कई पहाड़ी जिलों में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया था। ऐसे में आज होने वाली बारिश से सावधान रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। ऐसी ही बारिश की भविष्यवाणी चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भी की गई है। हरिद्वार जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है।

उत्तराखंड में बुधवार को हुई बारिश ने कई जगह जमकर तबाही मचाई है। चमोली जिले के थराली में तीन घंटे तक लगातार हुई बारिश से नदी और नाले उफना गए। इस दौरान नालों में आए मलबे में कई गाड़ियां दब गईं। राज्य के कई हिस्सों में दिन में ही बादलों ने आसमान को ऐसा ढका कि जैसे रात हो गई हो। इस दौरान बिजली कड़कने और बादलों की भयानक गर्जन से लोग डर गए थे।

WhatsApp Group
Join Now