देहरादून - पदोन्नत इंस्पेक्टरों को मिली नई तैनाती, बनभूलपुरा के थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी को भेजा पहाड़ के इस जिले में 
 

 | 

देहरादून/ हल्द्वानी - उत्तराखंड पुलिस महकमे में पदोन्नति पाए 82 निरीक्षकों को नई तैनाती दे दी गई है। हाल ही में प्रमोशन पाए इन अधिकारियों की सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं, जिनमें बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का नाम भी प्रमुख है। उन्हें अब बनभूलपुरा से हटाकर पिथौरागढ़ भेज दिया गया है।

नीरज भाकुनी बीते कुछ समय से सुर्खियों में थे। 8 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा हिंसा के दौरान हुई फईम नामक युवक की मौत की जांच में निष्पक्षता को लेकर उन पर सवाल उठे थे। नैनीताल हाईकोर्ट ने हाल ही में आदेश देते हुए नीरज भाकुनी को इस जांच से हटाने के निर्देश दिए थे। इसके 24 घंटे के भीतर शासन ने उनका स्थानांतरण कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, नीरज भाकुनी की तैनाती पिथौरागढ़ में की गई है। उनके स्थान पर बनभूलपुरा में नया थाना प्रभारी जल्द नियुक्त किया जाएगा। पुलिस महकमे में इस फेरबदल को हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की पारदर्शिता से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, कालाढूंगी थाना प्रभारी विजय मेहता को भी प्रमोट कर दिया गया है, जिनकी नई पोस्टिंग बागेश्वर हुई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी तबादला सूची में विभिन्न जिलों के 82 पदोन्नत निरीक्षकों के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह कदम विभाग में सुचारु संचालन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub