देहरादून - राज्य में दो नई नदियों सहित 51 नए खनन पट्टों से खनिज निकासी की तैयारी, अब इतने साल की मिलेगी अनुमति

 | 
देहरादून - राज्य में दो नई नदियों सहित 51 नए खनन पट्टों से खनिज निकासी की तैयारी, अब इतने साल की मिलेगी अनुमति

देहरादून - राज्य में खनन से राजस्व बढ़ाने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने राज्य में 51 नए खनन पट्टों के जरिए खनिज निकासी की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग का अनुमान है कि इन पट्टों से हर साल करीब 50 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।

विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर समेत कई जिलों में नए पट्टे दिए जा रहे हैं। इनमें 45 पट्टे पांच हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल के हैं, जबकि 6 पट्टे पांच हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के हैं। इनसे 43 लाख घनमीटर से अधिक पत्थर और रेता निकाला जाएगा।

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि पांच हेक्टेयर तक के पट्टों पर 5 साल तक, जबकि उससे अधिक क्षेत्रफल वाले पट्टों पर 10 साल तक खनिज निकासी की अनुमति दी जाएगी।

वहीं, वन निगम के आरएम मुख्यालय महेश आर्य ने बताया कि इस बार दो नई नदियों को शामिल करते हुए कुल 13 नदियों में खनन कराया जाएगा। इससे राज्य के राजस्व में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now