देहरादून - खनन निरीक्षक राहुल नेगी को दिया पौड़ी के खनन अधिकारी का प्रभार, ऐश्वर्य को मिला प्रमोशन
देहरादून - उत्तराखण्ड शासन के अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने आज शासकीय कार्यहित में तत्काल प्रभाव से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के कई तीन अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. वहीं दो लोगों को पदोन्नत भी किया है. जनपद पौड़ी में (खनन एवं भूविज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्य) की जिम्मेदारी संभाल रहे सहायक भूवैज्ञानिक रवि नेगी को पौड़ी जिले के भूविज्ञान सम्बन्धी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं खान निरीक्षक राहुल नेगी को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय से हटाकर जनपद पौड़ी के खनन सम्बन्धी कार्य (पौड़ी के खनन अधिकारी) का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा सहायक भूवैज्ञानिक प्रदीप कुमार को बाध्यप्रतीक्षा में रखा गया था, जिन्हें अब जनपद उत्तरकाशी के खनन एवं भूविज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्यों का प्रभार दिया गया है. इन सभी तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करते हुये कार्यभार जानकारी शासन को उपलब्ध कराना सुनश्चित करें.
दो वरिष्ठ खनन सर्वेक्षकों का हुआ -
वहीं राज्य के खनन निदेशक राजपाल लेघा ने दो खनन सर्वेक्षक जो कि देहरादून में तैनात हैं उनमें ऐश्वर्य शाह और बालकृष्ण बहुगुणा को वरिष्ठ सर्वेक्षक के पद पर प्रमोशन दिया है. गौरतलब हैं खनन सचिव बृजेश संत और खनन निदेशक राजपाल लेघा लगातार राज्य में खनन कार्मिको के लिए व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे हुए हैं. जल्द ही नियमावली का लाभ प्रत्येक कार्मिकों को मिलें इसके लिए परीक्षण जारी हैं.