देहरादून - उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान

देहरादून - राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। आगामी चुनावों में कुल 47.70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंचायत चुनाव इस बार दो चरणों में संपन्न होंगे, जिनकी मतगणना 19 जुलाई को होगी।

प्रथम चरण का कार्यक्रम -
* नामांकन प्रक्रिया शुरू 25 जून से
* नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 01 जुलाई तक
* नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 जुलाई
* चुनाव चिह्न आवंटन 03 जुलाई
* मतदान की तिथि 10 जुलाई
* मतगणना 19 जुलाई
द्वितीय चरण का कार्यक्रम -
* नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून तक
* नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 01 जुलाई तक
* नाम वापसी 02 जुलाई
* चुनाव चिह्न आवंटन 08 जुलाई
* मतदान की तिथि 15 जुलाई
* मतगणना 19 जुलाई

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराए जाएंगे। आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ग्रामीण विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाली पंचायतों के इन चुनावों को लेकर राज्य भर में राजनीतिक और सामाजिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के चयन के लिए मतदाता एक बार फिर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेंगे।