देहरादून - पीएम आवास योजना, उत्तराखंड में 12 हजार से अधिक घर बनकर लगभग तैयार, जल्द मिलेगी लाभार्थियों को चाबी

 | 
Pradhan Mantri Awas Yojana देहरादून - पीएम आवास योजना, उत्तराखंड में 12 हजार से अधिक घर बनकर लगभग तैयार, जल्द मिलेगी लाभार्थियों को चाबी

देहरादून - प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत उत्तराखंड में हजारों परिवारों का अपने पक्के घर का सपना साकार होने जा रहा है। राज्य में कुल 15 परियोजनाओं के अंतर्गत 12 हजार से अधिक आवासों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और शीघ्र ही लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी सौंपी जाएगी। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों—विशेषकर रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर और देहरादून—में ये परियोजनाएं प्रमुख रूप से संचालित हैं, जहां बड़ी संख्या में आवास तैयार अवस्था में हैं।


आवास सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि आवास विभाग द्वारा राज्य में संचालित 15 परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 12,856 आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। खुदाई, फाउंडेशन, प्लिंथ और आरसीसी फ्रेम का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि अधिकांश परियोजनाओं में रूफ कास्टिंग भी लगभग पूरी कर ली गई है।


अब तक 9,200 से अधिक आवासों में फिनिशिंग कार्य पूरी तरह समाप्त हो चुका है। शेष आवासों में भी फिनिशिंग कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। अपर आयुक्त आवास डीपी सिंह ने बताया कि भवनों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और एक माह के भीतर लाभार्थियों को आवास सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से राज्य के शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक मजबूत आधार मिल रहा है।

WhatsApp Group Join Now