देहरादून - खनन से मालामाल हुई है सरकार, लक्ष्य से 40 फीसदी अधिक मिला राजस्व, निदेशक पैट्रिक बोले बनाया नया कीर्तिमान
देहरादून - पिछले वित्तीय वर्ष 2023- 24 में खनन विभाग ने खनन से प्राप्त होने वाले राजस्व में रिकार्ड वृद्धि की है। सरकार ने विभाग के सामने 472.25 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, लेकिन सरकार ने 40 फीसदी अधिक राजस्व अर्जित किया। विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने यह जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्ति के मामले में इस बार खनन विभाग ने अभूतपूर्व राजस्व प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। राजस्व प्राप्ति के मामले में विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में अर्जित राजस्व 472.25 करोड़ की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 645.42 करोड़ राजस्व अर्जित किया, जो गत वर्ष से 173.42 करोड़, लगभग 40 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद अब तक की सर्वाधिक रिकार्ड राजस्व प्राप्ति का श्रेय राज्य एवं खनन विभाग की पूरी टीम को जाता है। राज्य सरकार के स्तर पर विभागीय नीतियों एवं नियमों में राजस्व हित को लेकर किये गए अमूलचूल परिवर्तन एवं दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप ही विभाग इस बार अन्य वर्षों की तुलना में अपने निर्धारित लक्ष्य के समीप पहुंचने में सफल हो पाया है। निदेशक के मुताबिक, वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1000 करोड राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि विभाग इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।