देहरादून - कई आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, शासन ने जारी की सूची
 

 | 
Uttarakhand IPS Transfar - देहरादून - कई आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, शासन ने जारी की सूची

देहरादून -  उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग-1 ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कई वरिष्ठ अधिकारियों के व्यापक स्थानांतरण और तैनाती आदेश जारी किए। शासन ने इन स्थानांतरणों को जनहित एवं कार्यहित में बताते हुए तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

आदेश संख्या 1580/XX-1-2025-2(4)2002टी.सी. के तहत कुल 10 आईपीएस अधिकारियों के पदों में बदलाव किया गया है। इस सूची में पुलिस मुख्यालय, सीआईडी, कारागार, पीएसी, फायर सर्विस, एसडीआरएफ और जीआरपी जैसे महत्वपूर्ण विभागों में फेरबदल शामिल है।

शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरण के बाद संबंधित अधिकारी अपने वर्तमान पदों से अवमुक्त होकर नए दायित्वों का कार्यभार ग्रहण करेंगे। विभागीय कामकाज को सुचारू रखने के उद्देश्य से इन आदेशों को तुरंत प्रभाव में लाने के निर्देश दिए गए हैं।इसकी विस्तृत सूची शासन ने आदेश में जारी की है।

 

 

WhatsApp Group Join Now