देहरादून - स्थानीय छोटे ठेकेदारों को भी अब मिल सकेगा काम, बोर्ड के सदस्य गौरव अग्रवाल ने CM धामी का जताया आभार

 | 

देहरादून - उत्तराखंड सरकार द्वारा छोटे छोटे कामों के लिए स्थानीय छोटे ठेकेदारों को काम दिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी सलाहकार बोर्ड के सदस्य गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस बारे में उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया गया था कि स्थानीय निगमों, ग्राम सभाओं में विभिन्न विभागों के छोटे छोटे कार्य जो कि पांच लाख रु से कम के होते है उन्हे छोटे ठेकेदारों से कराए जाएं, इससे उन्हे काम भी मिलेगा और और बड़े काम करने के लिए अनुभव भी हासिल होगा, उन्होंने कहा कि ये धामी सरकार का एक बेहतरीन फैसला है कि इन ठेकेदारों के राज मिस्त्री और श्रमिको को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण भी मिलेगा इससे पहाड़ो में काम करने वाले युवकों को स्वरोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.

 


गौरव अग्रवाल ने बताया कि आम तौर पर ये देखा जा रहा है कि स्थानीय लोग भवन, गूल ,नहर और अन्य निर्माण के काम नही कर रहे है क्योंकि उन्हें इस कार्य का तजुर्बा नही है मजबूरी में बिहार उत्तरप्रदेश से लोगो को बुलाकर निर्माण कार्यों में लगाया जा रहा है, सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगो में निर्माण कार्य करने में रुचि बढ़ेगी, उन्होंने बताया कि राज्य की आर्थिकी का एक बड़ा हिस्सा निर्माण कार्यों से जुड़ा हुआ है जिसमे बाहरी राज्यों से आए लोगो का वर्चस्व सा बन गया है और स्थानीय लोगो को ये काम करने का अवसर नहीं मिल रहा है.

 


सलाहकार बोर्ड के सदस्य अग्रवाल ने कहा कि धामी सरकार के श्रम मंत्रालय से ये भी अनुरोध किया गया है कि कौशल विकास कार्यक्रम के जरिए स्थानीय युवकों में वेल्डिंग,फ्रिज, एसी फिटिंग, प्लम्बर, रंगाई पुताई, टाइल्स पत्थर, बिजली फिटिंग आदि के लिए प्रशिक्षण का काम तेज किया जाए इससे स्थानीय लोगो में स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कैबिनेट के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए उनकी दूरगामी सोच की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इससे पहाड़ के लोगो में हुनर बढ़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा.
 

WhatsApp Group Join Now