देहरादून - सीएम धामी का बोले भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चार दिनों में ही घुटनों पर ला दिया, बोले यह न्यू इंडिया है
देहरादून - भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनातनी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस, वीरता और रणनीतिक कौशल से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
पाकिस्तान के आस्तीन में आतंकवाद नहीं बल्कि आतंकवाद के आस्तीन में पूरा पाकिस्तान पल रहा है और ऐसे सांपों के फनों को कुचलना नया भारत बखूबी जानता है। pic.twitter.com/wKEg1TpqtP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 11, 2025
सीएम धामी ने कहा, “हमारी सेना ने जिस तरह से पहलगाम हमले का जवाब दिया और दुश्मन के आतंकी ठिकानों को उनकी सीमा में घुसकर तबाह किया, वह साबित करता है कि नए भारत की भारतीय सेना एक नया इतिहास रच रही है।" मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “इस निर्णायक कार्रवाई के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं। उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और स्पष्ट नीति के चलते हमारी सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की कि उसे महज चार दिन के भीतर युद्धविराम की अपील करनी पड़ी।”
धामी ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि आने वाले समय में देश की सुरक्षा नीति के लिए एक नई दिशा भी तय करती है। उन्होंने सेना के सभी जवानों और अधिकारियों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड को अपने वीर सपूतों पर गर्व है।
