देहरादून - उत्तराखंड में फिर होगी बारिश, इन जिलों में भारी पड़ेंगे अगले पांच दिन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 | 
Uttarakhand Weather - उत्तराखंड के इन जिलों के लिए आज रेन अलर्ट, 27 जून तक राज्य में तेज बारिश की जताई संभावना 

Uttarakhand Weather - पितृ पक्ष के साथ ही एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है, उत्तराखंड में इस बार का मानसून भारी तबाही मचाकर गया है। पहाड़ से मैदान तक बारिश से हुई आपदा ने जहां कई लोगों की जान ले ली, वहीं सैकड़ों घरों को जमींदोज भी कर दिया। आपदा के गहरे जख्म अभी भरे नहीं हैं कि प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Rain
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला कुछ धीमा पड़ा है, लेकिन कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम सुहावना तो हुआ है लेकिन भूस्खलन और जलभराव का खतरा अभी टला नहीं है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान - 
देहरादून मौसम विभाग ने आज राज्य के सभी जनपदों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के अन्य जनपदों में भी गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

जारी किया गया येलो अलर्ट - 
मौसम विभाग ने इन हालातों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

पहाड़ों में भूस्खलन और नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट मोड में रहते हुए स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now