देहरादून - ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बॉबी पंवार पर लगाए जान से मारने आरोप, बॉबी ने बताया किस बात को लेकर हुआ विवाद 
 

 | 

देहरादून - उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष और टिहरी लोकसभा सीट से 2024 में निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदे बॉबी पंवार, एक बार फिर मुसीबतों में घिर गए हैं, बॉबी पर उत्तराखंड के सचिवालय में घुसकर ऊर्जा सचिव आईएएस मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता,  गाली-गलौज और जान से मारने के आरोप लगे हैं. गौरतलब है की देहरादून पुलिस ने बॉबी और उनके दो अन्य साथियों पर विभाग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में आईएएस मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार बॉबी पवार अपने साथियों के साथ किसी टेंडर को लेने के लिए दबाव बना रहे थे. 


उधर दूसरी तरफ बॉबी पंवार ने आईएएस सुंदरम की बात का खंडन किया है, बॉबी ने कहा उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को रिटायरमेंट के बाद सेवा विस्तार देने का आदेश मांगने वह ऊर्जा सचिव से मिलने गए थे, लिहाजा ऊर्जा सचिव ने उन्हें इस आदेश को देने से इनकार कर दिया. जिस वजह से माहौल गर्म हो गया. उधर मीनाक्षी सुन्दरम से अभद्रता मामले में आईएएस एसोशिएशन भी समर्थन में कूद पड़ा है. पत्र में बॉबी पवार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. संगठन ने उत्तराखंड सरकार के सचिव और उनके कार्यालय स्टाफ पर हमले की कड़ी निंदा भी की है. 


आपको बताएं की बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष 26 वर्षीय बॉबी पंवार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में सुर्खियां बटोरी थी, जब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने टिहरी संसदीय सीट पर एक लाख 68 हजार से अधिक मत पाकर तीसरा स्थान हासिल किया था. बॉबी पंवार पर इससे पहले उत्तराखंड में बेरोजगारों की लड़ाई लड़ते आये हैं साल 2022 में यूकेएसएससी पेपर भर्ती लीक में हुए बवाल में भी बॉबी को जेल की हवा खानी पड़ी थी. 

 

 

आईएएस मीनाक्षी सुंदरम विवाद,
बॉबी पंवार मीनाक्षी सुंदरम विवाद,
IAS Meenakshi Sundaram Controversy, 
Bobby Panwar IAS Controversy Uttarakhand, 
उत्तराखंड बॉबी पंवार विवाद, 
उत्तराखंड में आईएएस को मिली धमकी, 
उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष, 
Bobby Panwar IAS Threat, 
Threat To IAS Meenakshi Sundaram,
 

WhatsApp Group Join Now