देहरादून - पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता के घर पर ED की रेड, 18 गाड़ियों से पहुंची हैं टीमें 

 | 

Uttarakhand News - देहरादून के चमन विहार इलाके में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह छापा मंगलवार सुबह करीब चार बजे शुरू हुआ और इसमें ईडी के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम भी शामिल थी। करीब 18 गाड़ियों में सवार अधिकारी इस कार्रवाई के लिए पहुंचे थे।


टीमों के छापे के दौरान करोड़ों की जमीन से जुड़े दस्तावेज और नकदी बरामद होने की खबर है। राजीव जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का मामला दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।  राजीव जैन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों पर सरकार का फोकस बढ़ा हुआ है। फिलहाल ईडी की जांच जारी है, और इस मामले में अधिक जानकारी आने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now