देहरादून - कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा गिरफ्तार, राजभवन के बाहर कर रहे थे विरोध, इन मुद्दों को लेकर राज्यपाल से चाहते थे मिलना
देहरादून - उत्तराखंड की राजनीति में आज उस समय हलचल मच गई जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पुलिस ने राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि करन माहरा पंचायत चुनावों में अनियमितताओं और राज्य निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।
राज्यपाल से समय न मिलने पर करन माहरा और अन्य कांग्रेस नेता राजभवन के बाहर शांतिपूर्ण विरोध पर बैठे। लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गई। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं में आक्रोश फैल गया है। पार्टी ने इसे "लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन" बताते हुए प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर करन माहरा को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो राज्यभर में आंदोलन तेज़ किया जाएगा।
