देहरादून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा, इस दिन उत्तराखंड आएंगे पीएम 

 | 
देहरादून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा, इस दिन उत्तराखंड आएंगे पीएम 

देहरादून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देहरादून स्थित एफआरआई (Forest Research Institute) पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की रजत जयंती वर्ष के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम देहरादून स्थित एफआरआई के मैदान में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफआरआई देहरादून का एक प्रमुख और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। यहां पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आ चुके हैं, और उस आयोजन को उन्होंने खुद शुरू किया था।

सीएम ने कहा कि इस बार राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए यह समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर जनता में भारी उत्साह है और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now