देहरादून - दिल्ली के चुनावों में फिर चला मुख्यमंत्री धामी का जादू, 23 के लिए किया प्रचार इतने उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत

देहरादून - दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक प्रमुख भूमिका निभाई। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में चुना, जिसके बाद धामी ने पार्टी के 23 प्रत्याशियों के समर्थन में 52 चुनावी सभाएं और रोड शो किए। इनमें से 18 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जिससे धामी के प्रचार वाली 78% सीटों पर भाजपा सफल रही।

धामी ने दिल्ली के मतदाताओं के सामने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने की बात रखी, जिससे वे राष्ट्रीय राजनीति में एक प्रमुख चेहरे के रूप में उभरे। उन्होंने उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आक्रामक रुख अपनाया। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर धामी ने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के समर्थन में प्रचार किया, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया।

धामी ने उत्तराखंड में सनातन संस्कृति को बनाए रखने और युवाओं के भविष्य के लिए कठोर फैसले लेकर देश भर में अपनी पहचान बनाई है। उनके नकलरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, और सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने जैसे फैसलों को व्यापक सराहना मिली है।
धामी ने कस्तूरबानगर, मोतीनगर, शालीमार बाग, आरके पुरम, ग्रेटर कैलाश, पटपड़गंज, करावल नगर, रिठाला, द्वारिका, नजफगढ़, मटियाला, लक्ष्मी नगर, संगम विहार, उत्तमनगर, पालम, वजीरपुर और बवाना सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया, जिनमें से अधिकांश ने जीत हासिल की। इस प्रकार, धामी ने भाजपा हाईकमान का विश्वास और गहरा किया है और राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ रहा है।