देहरादून - बीएसएफ के अधिकारियों ने ग्राफिक एरा में सीखी ड्रोन से जुडी तकनीक जानकारियां 
 

 | 

देहरादून - ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज बीएसएफ के अधिकारियों को एयरोस्पेस और ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी गई। देश की सुरक्षा में ड्रोन टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग और सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन घुसपैठ की चुनौतियों को देखते हुए, बीएसएफ के इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग के 27 अधिकारियों को ड्रोन की आधुनिक तकनीक, निर्माण, ऑपरेट करने के साथ-साथ मॉनिटरिंग करने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया।


इसके लिए आयोजित वर्कशॉप में ड्रोन घुसपैठ की आशंकाओं, चुनौतियों और संभावित समाधान पर भी चर्चा हुई। बीएसएफ के मनोज पैन्यूली ने ड्रोन निर्माण की तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डिप्टी कमांडेंट कृष्णपाल सिंह ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि  भविष्य में भी विश्वविद्यालय में  बीएसएफ कर्मियों के लिए इस तरह के एडवांस सत्र किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के मैकेनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को ड्रोन संचालन की तकनीकी जानकारी दी। वर्कशॉप का संचालन डॉ सुधीर जोशी और पुनीत गुप्ता ने किया।

WhatsApp Group Join Now