देहरादून - उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष से बॉबी पंवार ने दिया इस्तीफा, जानिए अब किसको और क्यों मिली कमान
देहरादून - उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए साझा करते हुए अपने 7-8 साल के संघर्ष की दास्तान और उपलब्धियों को याद किया। पंवार के मुताबिक, उन्होंने यह कदम संघ की "गैर-राजनीतिक" छवि को बनाए रखने के लिए उठाया है, क्योंकि अब वे स्वयं एक राजनीतिक चेहरे के रूप में उभर चुके हैं।
बॉबी पंवार का संघर्ष और उपलब्धियाँ -
मार्च 2018 से बेरोजगार संघ की कमान संभाल रहे पंवार ने बताया कि उनके नेतृत्व में:
हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिले,
नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई,
परीक्षाओं में पारदर्शिता आई,
और राज्य सरकार को नकल रोधी कानून लागू करना पड़ा। हालांकि, इस संघर्ष के चलते पंवार को लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का भी सामना करना पड़ा।
राजनीति में बढ़ता दखल बना इस्तीफे की वजह -
बॉबी पंवार ने कहा कि टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए युवाओं ने उन्हें प्रेरित किया। चुनावी व्यस्तताओं के चलते वे बेरोजगारों के मुद्दों पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पा रहे थे। यही कारण रहा कि उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
राम कंडवाल बने नए कार्यकारी अध्यक्ष -
उत्तराखंड बेरोजगार संघ की हाल ही में हुई कई बैठकों के बाद सर्वसम्मति से कोटद्वार निवासी राम कंडवाल को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही मौजूदा कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया गया है। पंवार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नई टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
गैर-राजनीतिक रहेगा संघ, जारी रहेगा संघर्ष -
बॉबी पंवार ने स्पष्ट किया कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ आगे भी गैर-राजनीतिक संगठन के तौर पर बेरोजगार युवाओं की आवाज़ उठाता रहेगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नई टीम का साथ दें और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई को जारी रखें।
