देहरादून - इन जिलों के लिए तीन दिनों का रेड अलर्ट जारी, लोगों को सतर्क रहने के निर्देश, पढ़ें आदेश 
 

 | 

देहरादून - उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बदलने वाला नहीं दिख रहा है, इस सप्ताह लोगों को अभी भारी बारिश से दो चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Centre Dehradun) की मानें तो नैनीताल जिले में कल ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा। वहीं 12 तारीख से 15 तारीख के बीच नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वही हरिद्वार को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। शेष जनपदों में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान के बाद हो रही लगातार बरसात को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र ने जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं राज्य आपदा परिचालन केंद्र द्वारा सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए 14 बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।

 

WhatsApp Group Join Now