देहरादून - उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल — 31 IAS, 24 PCS समेत कुल 60 अधिकारियों के तबादले, चार जिलों के डीएम बदले

देहरादून, 20 जून 2025: उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 31 IAS, 24 PCS, एक IFS और एक सचिवालय संवर्ग के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में चार जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है।

डीएम स्तर पर हुआ बड़ा बदलाव-
पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को हटाकर स्वाति भदौरिया को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है
रुद्रप्रयाग के नए डीएम प्रतीक जैन बनाए गए हैं, जबकि वर्तमान डीएम सौरभ गर्हवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल की जिम्मेदारी सौंपी गई है
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य होंगे
चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार बनाए गए हैं। चंपावत के पूर्व डीएम नवनीत पांडे को अपर सचिव कार्मिक नियुक्त किया गया है

सचिव स्तर पर प्रमुख बदलाव-
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से जलागम विभाग और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का प्रभार हटाया गया
सचिन कुर्वे से पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग वापस लिया गया है
दिलीप जावलकर से सहकारिता विभाग वापस लेकर उन्हें जलागम निदेशक, ऑडिट, और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है
पंकज कुमार पांडे से श्रम विभाग और उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का प्रभार हटाया गया
चंद्रेश कुमार यादव से परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का प्रभार वापस लिया गया और उन्हें खाद्य आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई
डॉ. नीरज खैरवाल से समाज कल्याण, बहुउद्देश्यीय वित्त निगम का दायित्व लेकर भाषा विभाग सौंपा गया
डॉ. आर. राजेश कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग लिया गया
श्रीधर बाबू अद्दांकी को समाज कल्याण आयुक्त, बहुउद्देश्य वित्त विकास निगम और उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया
धीरज गर्व्याल को पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का जिम्मा सौंपा गया
IFS और अपर सचिवों में फेरबदल-
IFS पराग मधुकर से जलागम विभाग हटाकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया
सोनिका से सहकारिता और नागरिक उड्डयन विभाग हटाए गए
रंजना राजगुरु से ऊर्जा और निदेशक उरेडा का प्रभार वापस लेकर उन्हें बाल विकास, महिला कल्याण और निदेशक ICDS का दायित्व दिया गया
आनंद स्वरूप से नियोजन विभाग हटाया गया
रीना जोशी से कार्मिक विभाग हटाकर उन्हें सचिवालय में राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया
मनुज गोयल को तकनीकी शिक्षा और NHM निदेशक का दायित्व दिया गया
संजय कुमार को निदेशक सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
हिमांशु खुराना से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई का प्रभार वापस लिया गया
PCS अधिकारियों में प्रमुख बदलाव-
भरत लाल फिरमाल को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया
विप्रा त्रिवेदी से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का प्रभार हटाकर उन्हें बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया
शिव कुमार बरनवाल को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अतिरिक्त प्रभार मिला
रामजी शरण शर्मा से कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का प्रभार हटाकर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया
अशोक कुमार जोशी को निदेशक दुग्ध विकास और निदेशक महिला डेरी का दायित्व मिला
प्रकाश चंद्र दुम्का को श्रम आयुक्त हल्द्वानी और सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून बनाया गया
प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त कोटद्वार और रजा अब्बास को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून नियुक्त किया गया
अन्य प्रशासनिक नियुक्तियां-
फिंचा राम को एडीएम हरिद्वार
शैलेंद्र सिंह नेगी को एडीएम नैनीताल और सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण नैनीताल
वैभव गुप्ता को संयुक्त निदेशक, शहरी विकास निदेशालय देहरादून
मुक्ता मिश्र को एडीएम उत्तरकाशी
दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार और अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला
गोपाल राम बिनवाल को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश
लक्ष्मीराज चौहान को महाप्रबंधक जीएमवीएन
देवेंद्र सिंह नेगी, तुषार सैनी, मोनिका, जितेंद्र वर्मा, प्रेमलाल और नीलू चावला को डिप्टी कलेक्टर देहरादून, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी क्रमशः नियुक्त किया गया है।