देहरादून – अवैध खनन की शिकायतों के चलते दो पुलिस कर्मी सस्पेंड, आठ लाइन हाजिर
Mar 13, 2023, 12:55 IST
|
देहरादून – एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आधी रात को वायरलेस सेट पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जबकि आठ को लाइन हाजिर कर दिया। अवैध खनन की शिकायतों के चलते अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात पुलिस कां0 अजय बिष्ट, पुलिस लाइन देहरादून को निलंबित कर दिया है।
जबकि कां0 रजनीश कोतवाली विकासनगर, कां0 मोहन, कोतवाली विकासनगर, कां0 मोनू कोतवाली विकासनगर, कां0 त्रेपन सिंह कोतवाली विकासनगर, कां0 रविन्द्र चौहान कोतवाली विकासनगर, कां0 गणेश कोतवाली विकासनगर, कां0 मुकेश पुरी थाना सहसपुर, कां0 इरशाद थाना सेलाकुई को लाइन हाजिर कर दिया है। सभी पुलिस कर्मी सहसपुर, सेलाकुई और विकासनगर में तैनात थे। एसएसपी कुवंर को इन क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते एसएसपी ने पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की है।
WhatsApp Group
Join Now