देहरादून - वर्चुअल और रियल दुनिया के बीच खाई कम कर रहे हैं दीप प्रकाश पंत, मिला युवा उद्यमी सम्मान 
 

 | 

हल्द्वानी - अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day 2023) के अवसर पर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने हल्द्वानी निवासी और चुनाव मित्र के सह संस्थापक दीप प्रकाश पंत (Deep Prakash Pant, Chunaw Mitra) को सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उन्हें बधाई देते हुए आगामी भविष्य की उज्ज्वल शुभकामनाएं दी और निरन्तर मेहनत से काम करने को कहा।

 

आपको बता दें कि दीप प्रकाश पंत बीटेक और MBA की पढ़ाई कर चुके हैं, उसके बाद उन्होंने कुछ वर्ष जॉब करने के बाद देहरादून में अपने कुछ युवा साथियों के साथ मिलकर चुनाव मित्र कंपनी की नींव रखी। जिसका उद्देश्य वर्चुअल दुनिया और रियल दुनिया के बीच सामंजस्य बिठाने व चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के सफल उपयोग के माध्यम से आम जनता तक नेताओं की बात को पहुँचाना था। दीप प्रकाश पंत ने बताया कि युवा दिवस पर वह युवा कैबिनेट मंत्री से ये सम्मान पाकर वो काफी खुश हैं। और ये अवार्ड उन्हें अपने लक्ष्य के प्रति और ईमानदारी व लगन से काम करने के प्रेरित करेगा।

WhatsApp Group Join Now