देहरादून - होली से पहले होगी दायित्वधारियों की घोषणा, प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया किसको मिलेंगे पद !

देहरादून - उत्तराखंड में दायित्व बटवारे की गहमागहमी के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा पार्टी में दायित्व बटवारे को लेकर संगठन में तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा जायेगा।

देहरादून - दायित्व बटवारे को लेकर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान
— Yogesh Bhatt (योगेश भट्ट) (@YogeshBhatt4UK) February 24, 2023
पार्टी में दायित्व बटवारे को लेकर चल रही तैयारी
जल्द निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा दायित्व
पार्टी ने चुनाव में भितरघात करने वालों की लिस्ट की तैयार pic.twitter.com/DaK3O7tbH3

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मानें तो उनका कहना है कि भाजपा संगठन स्तर पर दायित्व को लेकर फाइनल तैयारी चल रही है। और होली से पहले सभी के साथ बैठकर जल्द ही नाम फाइनल कर लिए जाएंगे लेकिन ऐसे कार्यकर्ता जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम किया है, उनको इस लिस्ट से दूर रखा जाएगा। और उन पर कार्यवाही भी होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की अनुशासन समिति ने ऐसे कार्यकर्ताओं की पार्टी ने चुनाव में भितरघात करने वालों की लिस्ट तैयार कर ली है। पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को कोई भी जिम्मेदारी नहीं मिलेगी।