हल्द्वानी - बधाई, सेंट लाॅरेन्स स्कूल के छात्रों का देश के प्रतिष्ठित IIT संस्थानों में चयन, कार्तिक और हर्षित यहां हुए सेलेक्ट

हल्द्वानी - शहर के देवलचौड़ स्थित सेंट लाॅरेन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (St. Lawrence Senior Secondary School) के छात्रों का देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन हुआ है. इस उल्लेखनीय सफलता को प्राप्त कर इन बच्चों ने अपने माता- पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है. जहां विद्यालय के कार्तिक पाठक का चयन IIT रोपण, तथा हर्षित जोशी का चयन IIT खड़गपुर में हुआ है. इसके साथ ही राष्ट्र सेवा का लक्ष्य लेकर पीयूष खाती का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में हुआ है.

हल्द्वानी शहर की शिक्षा स्तर में सुधार के लिए स्कूल के डायरेक्टर सुनील जोशी ने 1995 में अपनी मां की प्रेरणा से शहर के देवलचौड़ में विद्यालय शुरू किया था. आज वर्तमान समय में इस संस्थान में 1500 से अधिक छात्र- छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस शिक्षा संस्थान से निकले छात्र- छात्राएं आज देश विदेशों में उच्च पदों पर विराजमान हैं.

विद्यालय के चेयरमैन अनिल जोशी, डायरेक्टर सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनिता जोशी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा इन विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही इनके अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए. विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों के प्रथक प्रयासों से अर्जित सफलता के लिए IIT में चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.