हल्द्वानी - खनन विभाग में ऑफलाइन रमन्ना दिए जाने पर CM धामी का कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ने जताया आभार 

 | 

हल्द्वानी - बीते दिन उत्तराखड में हुए साइबर अटैक से सरकारी कामकाज काफी प्रभावित हुआ है. खनन कारोबार पर भी ई-रखन्ना पोर्टल बंद होने से ठप पड़ा है. खनन वेबसाइट बन्द होने से स्टोन क्रेशरों में काम काज भी बुरी तरह प्रभावित हो गया था. इसके चलते लोगों को को रेता, बजरी, मिट्टी आदि नहीं मिल रही थी। इम समस्या को लेकर स्टोन क्रेशर संगठन ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया और इस दिशा में सार्थक कदम उठाने का अनुरोध किया, जिसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने निदेशक खनन राजपाल लेघा को खनन साइट सुचारु करने के वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिये थे. 

इस पर खनन निदेशक के प्रयासों से रविवार को अवकाश के बावजूद उत्तराखंड के सभी खान अधिकारियों के माध्यम से से खनन रॉयल्टी को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था सुचारु कर दी गई है. इसके लिए कुमाऊं स्टोन क्रेशर एसोसिएशन (Kumaon Stone Crusher Association) ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सीएम धामी के प्रयासों से स्टोन क्रेशरों में कामकाज सुचारु हो पाया है, इससे लोगों को अब रेता- बजरी व गिट्टी आदि की उपलब्धता आसानी से हो पायेगी आभार जताने वालों में अभिषेक अग्रवाल, सुनील तलवार, कुलवंत नागपाल, विवेक मिश्रा, राजेश अग्रवाल, बसंत जोशी, गोपाल पाल, भुवन शर्मा, और सुमित आदि मौजूद थे. 

WhatsApp Group Join Now