Uttarakhand News - श्रीनगर में चारधाम यात्रा के दौरान बवाल, सिख यात्री ने निकाली तलवार, हाईवे जाम

श्रीनगर (गढ़वाल), 4 जून — श्रीनगर शहर में मंगलवार देर रात चारधाम यात्रा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। मंगलवार रात करीब 12 बजे पेट्रोल पंप के समीप स्थित बस अड्डे पर सिख यात्रियों और स्थानीय युवाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक सिख यात्री ने तलवार निकालकर स्थानीय युवकों के पीछे दौड़ लगा दी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। वीडियो में एक सिख यात्री को हाथ में तलवार लेकर भागते हुए देखा जा सकता है, जबकि स्थानीय लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने देर रात ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपी यात्रियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिससे चारधाम यात्रा पर जा रहे कई श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में खासा रोष है। उनका कहना है कि यात्रा के नाम पर कुछ बाहरी लोग स्थानीय शांति भंग कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।