हल्द्वानी - शहर में दौड़ेंगी सिटी बसें, स्टापेज बदलने की समस्या होगी दूर कमिश्नर दीपक रावत ने दिए निर्देश

हल्द्वानी - शहर से दूर और आसपास के क्षेत्रों के लिए शीघ्र ही लगभग 50 सिटी बसें संचालित करने की योजना है, इसके लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कमर कस ली है। कहाँ सिटी बसों के मार्गों का सर्वे पूरा किया गया है। कुमाऊ मण्डल सम्भागीय परिवहन विभाग की समीक्षा में आयुक्त रावत ने बताया कि सिटी बसें के संचालन न होने से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को तीन स्टापेज बदलने की जरूरत पड़ती है जबकि सिटी बसों के संचालन से स्टापेज बदलने की समस्या दूर होगी और ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।

आयुक्त ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र ही सिटी बसों के मार्गों के रूटों पर बसें संचालित की जाएं। इसके पश्चात रूद्रपुर शहर में भी सिटी बसों को रूटों पर चलाने के लिए सर्वे किया जाएगा। बैठक में उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी, आरटीओ संदीप सैनी, और डॉ. गुरदेव सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।