Champawat News - चम्पावत पुलिस ने पकड़ी करोड़ों की स्मैक, बॉर्डर पार ले जाने की फ़िराक में था तस्कर 

 | 

Champawat Crime News - देवभूमि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाए जाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में चम्पावत जिले के कप्तान देवेंद्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत 19 अगस्त को थाना बनवसा क्षेत्रान्तर्गत एस.ओ.जी, एएनटीएफ व बनवसा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गढीकोट - नेपाल कच्चे मार्ग पर UP 27AD 7826  बजाज CT100 मोटर साइकिल में अभियुक्त जागेश्वर दयाल पुत्र ख्यालीराम निवासी ग्राम परशरामपुर मीरनपुर थाना कटरा जिला सहाजहाँपुर को 605  ग्राम स्मैक ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।

 

पकड़ी गई स्मैक की कीमत करोडों रुपए में है, थाना बनबसा जनपद चम्पावत द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की इस वर्ष की सबसे बडी स्मैक की खेप बरामद की गई है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में उसका भाई मान सिह बिलसन्डा ,शाहबाद,हरदोई में स्मैक का कारोबार करता था जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। उसके गिरफ्तार होने के बाद उसे स्मैक बेचने के लिए नये क्षेत्र की तलाश थी। उसने सुना था कि नेपाल की तरफ स्मैक के दाम बहुत ज्यादा हैं इसलिये इस क्षेत्र में स्मैक बेचने की योजना बनायी। घर पर बनायी हुइ स्मैक को आज नेपाल राष्ट्र को बेचने हेतु जा रहा था तो पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 10 हजार रू व पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा 10 हजार रूपये नगद  प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।


बरामदगी- 
1- 605 ग्राम स्मैक  
2- मोटर साईकिल नं0  UP27 AD 7826  Bajaj CT 100
3- 1 मोबाइल फोन  SUMSUNGज
4- 3940 रू0 नगद 
 

WhatsApp Group Join Now