हल्द्वानी - एसकेएम स्कूल में बच्चों और अभिभावकों को मिले कैरियर काउंसलिंग के टिप्स 
 

 | 

हल्द्वानी - एसकेएम स्कूल रामपुर रोड़ में अभिभावक कार्यशाला और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मोटिवेशनल स्पीकर वैभव पांडे- को फाउंडर, सीईओ ट्विन- विन, और अंशुल वशिष्ठ- को फाउंडर एंड सीओओ ट्विन-विन ने कैरियर काउंसलिंग करते हुए अभिभावकों को संबोधित कर कहा कि हमें बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है। बच्चे गलती करते हैं उन गलतियों को कैसे सुधारा जाए यह तय करना है। उन्हें आधुनिक तकनीकी के उपयोग के साथ-साथ उनसे उचित दूरी कैसे बनाई जा सकती है यह सिखाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सदैव तत्पर रहना है। 

 


वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में इंटरमीडिएट परीक्षा-2021-22 में  98% अंकों के साथ उत्तीर्ण कक्षा बारहवीं के छात्र मनमोहन सिंह बिष्ट व रुचिता घिंगा कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ-साथ वर्तमान परीक्षा- सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों के लिए विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ग्रीन हाउस ने सभी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उत्कृष्टता के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रबंधक यूसी जोशी ने अपने वक्तव्य में अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार नहीं मिल पाया है वह भविष्य के लिए अपने आपको तैयार करें, हमें प्रयास करना है कि हम आगे कैसे बढ़ सकते हैं। अंत में प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी समस्त शिक्षक, अभिभावक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now