हल्द्वानी - जिम में पंजा लड़ाना बॉडी बिल्डरों को पड़ा भारी, एक का टूटा हाथ, दूसरे की मांसपेशियों में आया खिंचाव 
 

 | 

हल्द्वानी - जिम में बनाई गई अपनी बॉडी का  शक्ति प्रदर्शन करना दो बॉडी बिल्डरों को भारी पड़ गया दरअसल जिम में वर्कआउट के पश्चात दो युवक आपस में पंजा लड़ा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था की पंजा लड़ाना भारी पड़ जायेगा। पंजा लड़ाते समय एक की मांसपेशियों में खिंचाव आया तो दूसरे के हाथ की हड्डी टूट गई। दोनों ने उसके बाद अस्पताल में उपचार कराया।


मामला शहर में चर्चा में रहा। घटना हल्द्वानी के एक जिम की है। गुरुवार को वर्कआउट के बाद दो बॉडी बिल्डर पंजा लड़ाने लगे। चंद मिनट तक दोनों एक-दूसरे की ताकत से जूझते रहे। अचानक कट की आवाज आई तो दोनों की चीख- पुकार मचने लगी। हाथ में तेज दर्द की शिकायत पर दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया। एक्सरे कराने पर में एक के हाथ में फ्रैक्चर जबकि दूसरे के हाथ में मासपेशियों में खिंचाव आ गया है। एक बॉडी बिल्डर हल्द्वानी, जबकि दूसरा लालकुआं का बताया जा रहा है। दोनों एक ही जिम में वर्कआउट करते हैं।

WhatsApp Group Join Now