Nikay Chunav - निकाय चुनाव से पहले भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, CM बोले ट्रिपल इंजन लगाएगी प्रदेश की जनता

Nikay Chunav Uttarakhand - उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में इसे सार्वजनिक करते हुए कई अहम वादे किए। सीएम धामी ने इसे "उत्तरायण का शुभारंभ" बताते हुए कहा कि अब शुभ कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे। 23 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन बनाने का समय आ गया है। भाजपा ने चुनाव प्रचार में प्रदेश के विकास, यूसीसी लागू करने और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के सफल मॉडल को मुख्य आधार बनाया है।

यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने की घोषणा-
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही प्रदेश में यूसीसी को लागू करने जा रही है। इसे प्रदेश के विकास और समानता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया गया। 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र, जो स्थानीय जरूरतों और विकास के एजेंडे को दर्शाते हैं। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे, जो प्रदेश के खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
