हल्द्वानी - ओखलकांडा और हल्द्वानी ब्लॉक में भाजपा के बागियों ने लिया नाम वापस, मंजू और केडी बने ब्लॉक प्रमुख
हल्द्वानी - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत ओखलकांडा व हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख पदों में नया मोड़ सामने आया है। कमलेश कैड़ा (ओखलकांडा), जो विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी हैं, और मीना पांडे (हल्द्वानी), जो भाजपा नेता विपिन पांडे की पत्नी हैं, दोनों ने नामांकन वापस ले लिया है, जिससे दोनों ब्लॉकों में निर्विरोध चुनाव तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी का दोनों पर भारी दवाब है ऐसे में भाजपा के खिलाफ जाना भारी पड़ सकता था।
ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख के लिए 13 जून 2025 को आरक्षण सूची जारी की गई थी जिसमें "अनारक्षित" श्रेणी में शामिल था। कल 11 अगस्त को पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा और भाजपा उम्मीदवार के.डी. रुवाली ने नामांकन भरा था अब, कमलेश कैड़ा के नामांकन वापसी के बाद रूवाली ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
नाम वापसी की प्रक्रिया की आखिरी तारीख आज 12 अगस्त थी, और मतदान 14 अगस्त को होना तय है। ऐसे में दोनों बागियों मीना पांडे ने नाम वापस लिया है। हल्द्वानी ब्लॉक में निर्विरोध निर्वाचित की स्थिति बन गई होगी। हल्द्वानी से ब्लॉक प्रमुख पद पर मंजू गौड़ निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं। वहीं ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा से बागी कमलेश कैड़ा ने भी नामांकन वापस लिया इससे भाजपा नेता के डी रुबाली निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
