UBSE Board - उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से होंगी आपकी प्रैक्टिकल परीक्षायें 
 

 | 

Uttarakhand Board - उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। परिषद 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराएगा। फरवरी के अंतिम सप्ताह से बोर्ड की लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शैक्षिक सत्र को नियमित करने के लिए इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में कराने की तैयारी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद भी बोर्ड परीक्षाएं जल्दी कराने की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 20 मार्च 2024 तक 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी।

 

बोर्ड इस बार 30 अप्रैल तक परीक्षाफल जारी करेगा। उत्तराखंड बोर्ड नए साल के सरकारी अवकाश कैलेंडर का इंतजार कर रहा है। अवकाश कैलेंडर जारी होते ही परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की ओर से जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव वीपी सिमल्टी का कहना है कि 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। साल का नया कैलेंडर जारी होते ही परीक्षा तिथि भी जारी कर दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now