UBSE Exam 2023 - बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस बार आंतरिक मूल्यांकन के भी मिलेंगे नंबर
 

 | 

UBSE Exam 2023 -  उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को इस बार आंतरिक मूल्यांकन के भी अंक मिलेंगे। प्रयोगात्मक विषयों के साथ थ्योरी पर आधारित विषय भी इसमें शामिल है। थ्योरी वाले विषयों में विद्यार्थियों को 20 और प्रयोगात्मक कार्यों वाले विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के 30 नंबर दिए जाएंगे। यह नंबर परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम सुधारने में लाभदायक सिद्ध होंगे।

 

आंतरिक मूल्यांकन में विद्यार्थी की वर्षभर की रिपोर्टए प्रोजेक्टए प्रयोगात्मक कार्य के नंबर जुड़ेंगे। इन दिनों स्कूलों में बोर्ड परीक्षार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा है। सीईओ केएस रावत ने बताया कि पहली बार बोर्ड परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के भी नंबर दिए जा रहे हैं। प्रयोगात्मक विषयों के साथ थ्योरी पर आधारित विषयों में भी विद्यार्थियों को नंबर दिए जाएंगे।