हल्द्वानी - ओखलकांडा निवासी भूपेन्द्र का UPSC में हुआ चयन, इस परीक्षा में गाढ़ दिया सफलता का झंडा
Bhupendra Chilwal UPSC CAPF - उत्तराखंड के होनहार युवाओं से हम आपका परिचय समय - समय पर करवाते रहते हैं. आज आपको प्रदेश के उस युवा से करवाते हैं जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में अपना लोहा मनवाया है. मूल रूप से नैनीताल ज़िले के ओखलकांडा हैडाख़ान लुगड और वर्तमान में हल्द्वानी निवासी भूपेन्द्र सिंह चिलवाल जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police forces) CAPF की परीक्षा पास कर ली है.
भूपेन्द्र का परिवार मूल रूप से ओखलकांडा के हैडाख़ान लुगड़ का रहने वाला है. वर्तमान में उनका परिवार हल्द्वानी से कुछ दूरी फतेहपुर में रहता है. भूपेन्द्र ने बताया उनकी स्कूली शिक्षा हल्द्वानी से ही हुई है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के प्रसिद्ध स्कूल हरगोविंद सुयाल स्कूल से हुई. वह पढ़ाई में बचपन से ही होनहार थे भूपेन्द्र ने 10 वीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा और बारहवीं की परीक्षा में 15 वाँ स्थान प्रदेश में प्राप्त किया था. 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद भूपेन्द्र ने गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की है. बीटेक करने के दौरान वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे रहे.
इस दौरान कई बार भूपेन्द्र की ज़िंदगी में उतार - चढ़ाव आते रहे लेकिन इन उतार चढ़ावों के बीच वह निरंतर पढ़ाई करते रहे. इस कड़ी मेहनत कर बाद उन्हें यह सफलता मिली है. भूपेन्द्र बताते हैं की अपनी पढ़ाई उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म की मदद से जारी रखी. भूपेन्द्र ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरूजनों को दिया है. उनके पिता गोपाल सिंह चिलवाल हल्द्वानी के आयुर्वेद विभाग में कार्यरत हैं, माता रेखा देवी ग्रहणी है. उनकी बड़ी बहन दिल्ली में निजी दूरसंचार कंपनी में कार्यरत हैं. भूपेन्द्र की इस सफ़लता पर हमारी ओर से ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं.
Tags - भूपेंद्र चिलवाल सीएपीएफ परीक्षा, भूपेंद्र चिलवाल हैडाखान ओखलकांडा, Bhupendra Chilwal Hedakhan Nainital UPCS Exam Clear, Haldwani Bhupendra Chilwal UPSC Exam Creckd, Haldwani Youth Success Story, Nanital Hedakhan Bhupendra Chilwal CAPF Exam Qualified, CAPF Result 2024.