भीमताल – ओखलकांडा में गुलदार का आतंक दिनदहाड़े महिला को बनाया निवाला, इलाके में दहशत का माहौल
भीमताल (नैनीताल) - ब्लॉक ओखलकांडा के अंतर्गत ग्राम सभा चमोली, तोक किटोड़ा में गुलदार के हमले की एक और बेहद दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा चमोली निवासी रेखा देवी (पत्नी पान सिंह चिलवाल) पर दिनदहाड़े आज मंगलवार दोपहर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है। बीते चार दिन पहले नैनीताल जिले के धारी तहसील क्षेत्र के तल्ली दिनी गांव में35 वर्षीय हेमा देवी पत्नी गोपाल सिंह बर्गली को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी दहशत है और लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से अकेले घर से बाहर न निकलें, विशेषकर सुबह और शाम के समय। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जंगली जानवर की मौजूदगी की सूचना तुरंत वन विभाग या प्रशासन को देने की अपील की गई है, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
लगातार हो रही गुलदार की घटनाओं से क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता गहराती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से ठोस व स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
