हल्द्वानी के भावेश नेगी MTV के इस शो में आएंगे नजर, पहले भी कई शो जीतकर कर चुके हैं शहर का नाम रोशन 
 

 | 

Bhavesh Negi Haldwani in MTV - युवाओं की पहली पसंद कहे जाने वाले एमटीवी पर हल्द्वानी के भावेश नेगी नजर आ रहे है। भावेश नेगी उत्तराखंड के पहले ऐसे युवा मॉडल है, जो टीवी फैशन रनवे शो में नजर आएंगे। भावेश पहले भी कई शो जीत कर हल्द्वानी का नाम रोशन कर चुके हैं। साथ ही कई फ़ैशन शो के जज भी रह चुके हैं। अब देश के डिजाइनरों और मॉडलों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के मकसद के साथ शुरू होने वाले कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक एसोसिएट विद एमटीवी पर नजर आ रहे है।

 

यह शो 6 अप्रैल से शुरू हो चुका है। भावेश नेगी ने बताया कि हाइप प्रेजेंट्स कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक पावर्ड बाई इस आर एस फ्रेश एमटीवी पर शुरू हो चुका है। हाइप प्रेजेंट्स कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक पावर्ड बाई इस आर एस फ्रेश के निर्माता कुमाऊं रुद्रपुर के निवासी अभिषेक खेरा हैं। सह निर्माता मनोज राजदेव, प्रदीप चौहान व रेखा शर्मा हैं। इसका निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक रजत सहगल ने किया है।


बता दें कि शो को एमटीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी प्रसारित किया जा रहा है। भावेश ने बताया कि यह शो रियलिटी के साथ-साथ फैशन रनवे भी है। इस लग्जरी लाइफस्टाइल फैशन वीक में तीन एपिसोड होंगे। साथ ही इसके 3 रिपीट एपिसोड भी होंग। इसके कुल 18 एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ ही एमटीवी पर प्रसारित किए जाएंगे।

 

मैजिकडस्ट क्रिएशंस के बैनर तले बने इस शो कुट्यौर एंड प्रेट लाइफस्टाइल फैशन वीक शो के निर्माता अभिषेक खेरा व विनीत शर्मा ने बताया कि यह शो देश के महत्वाकांक्षी मॉडलों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। साथ ही, रैंप पर अपनी कला का प्रदर्शन भी करने का मौका देगा।

WhatsApp Group Join Now