नैनीताल - कल वीकेंड में घूमने से पहले देख लें ट्रैफिक रुट डायवर्जन प्लान, वर्ना हो सकते हैं परेशान 

 | 

हल्द्वानी -  आगामी 14, 15 व 16 अप्रैल को अवकाश होने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के (Tourist In Nainital & Kainchi Dham ) नैनीताल कैंची और आसपास उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए जगह-जगह जाम न लगे, इसके लिए हल्द्वानी के साथ ही कैंची धाम मार्ग पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यात्रियों व पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए रूट बदला जा रहा है।

 

हल्द्वानी के लिए यातायात प्लान - 
रामपुर रोड से आने वाले यात्री वाहन शीतल होटल तिराहा से तीनपानी व गौला बाइपास को जाएंगे।
बरेली रोड से आने वाले यात्री वाहन तीनपानी से गौला बाइपास होकर नैनीताल व भीमताल-भवाली से अल्मोड़ा को जाएंगे।
रामपुर रोड से आने वाले वाहन पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड को जाएंगे।
बरेली रोड से आने वाले वाहन मोतीनगर से गन्ना सेंटर तिराहा होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड को जाएंगे।
टनकपुर, खटीमा, चोरगलिया रोड से आने वाले वाहन खेड़ा तिराहे से स्टेडियम रोड होकर मोतीनगर से पंचायत घर होकर आरटीओ रोड को जाएंगे।
नैनीताल से आने वाले यात्री वाहन ज्योलिकोट से काठगोदाम होते हुए जाएंगे।
नौकुचियाताल, सातताल, भीमताल जाने वाले वाहन काठगोदाम अमृतपुर को जाएंगे।
मुक्तेश्वर, कैची जाने वाले यात्री वाहन ज्योलीकोट भवाली मार्ग का प्रयोग करेंगे।

 

पहाड़ आने जाने वाले यह रास्ते - 


इस बात का रहे ध्यान -
यदि प्रशासन फतेहपुर-बसानी-पटवाडांगर रोड वाहनों के लिए खोल देगा तो नैनीताल जाने वाले यात्री वाहन कालाढूंगी न भेजकर उक्त मार्ग से जाएंगे। नैनीताल जाने-आने को वन वे व्यवस्था रहेगी। नैनीताल जाने वाले वाया बेलबसानी मार्ग का प्रयोग करेंगे। नैनीताल से आने वाले वाया ज्योलीकोट-काठगोदाम जाएंगे।

Weekend Haldwani Nainital Traffic Diversion Plan

WhatsApp Group Join Now