हल्द्वानी - मेयर सीट पर एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर बिगाड़ सकती हैं भाजपा का गणित, शहर के यह मुद्दे होने लगे हावी

 | 

हल्द्वानी - उत्तराखंड में निकाय चुनाव (Uttarakhand Nikay Election- 2025) के लिए उम्मीदवार चयन में भाजपा अपने निवर्तमान मेयर, चेयरमैन को टिकट देने से पहले उस क्षेत्र में उनकी एंटी इनकंबेंसी (सत्ता विरोधी लहर) के असर का आंकलन कर रही है। जिससे वह अपने उचित प्रत्याशी का चयन कर सके। वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक गणेश पाठक (Senior Journalist, Ganesh Pathak Haldwani) ने बताया कि हल्द्वानी मेयर सीट (Haldwani Mayor Seet) पर मेयर रहें डॉ. जोगेंद्र रौतेला (Dr. Jogendra Pal Singh Rautela) की पिछले 10 साल की एंटी इनकंबेंसी (Haldwani Mayor Seet  Anti-Incumbency) उनके टिकट की दौड़ में रोड़ा बन सकती है। भाजपा को अगर अपनी जीत की हैट्रिक बरकरार रखना हैं तो प्रत्याशी चयन में सावधानी बरतनी होगी।

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक गणेश पाठक - 


 

सीट पर एंटी इनकंबेंसी फैक्टर -
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta) ने कहा कि मंगल पड़ाव से बाजार की दुकानों के तोड़फोड़ से व्यापारी बेहद नाराज हैं जो प्रमुख मुद्दा बने हुए हैं, वहीं स्थानीय जनता ने वार्डो में कूड़ा कलेक्शन की फिसड्डी मॉनिटरिंग, छात्र संघ चुनाव का डिब्बा गोल करना, भाजपा समर्थक ठेकेदारों को छोड़कर शहर के विशेष वर्ग के ठेकेदारों को काम देना, ठेकेदारों को पेमेंट पेंडिंग होना, अधूरा सीवर लाइन का कार्य, शहर में बरसात के पानी से जलभराव से उपजी स्थिति, आवारा जानवरों से सड़क दुर्घटना, गैस पाइप का लटका हुआ काम, टाउन प्लानिंग की योजना ठंडे बस्ते में होना सहित अनियोजित विकास के रास्ते आज़ भी रौतेला के टिकट की राह पर कठिन कर रही हैं।

 

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता - 


कांग्रेस पार्टी लपकने को तैयार हैं मुद्दा एंटी इनकंबेंसी - 
भाजपा ने पहले भी कई बार लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनाव में टिकट परिवर्तन कर क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराया है। इसीलिए निकाय चुनाव में सत्ता विरोधी लहर को कांग्रेस पार्टी लपकने के लिये बैठी है। कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल (Former Assembly Speaker Govind Singh Kunjwal) ने कहा इस बार मेयर सीट पर कांग्रेस पार्टी जिताऊ प्रत्याशी को मैदान में उतार रही है। एंटी इनकंबेंसी सहित भाजपा सरकार के कामों की विफलता इस बार कांग्रेस के लिये जीत का मंत्र बनेगी। 


एक- दो दिन में हो जायेगा टिकट का फाइनल - 
हल्द्वानी मेयर सीट पर पर्यवेक्षक आये भाजपा प्रवक्ता गौरव पांडे (BJP spokesperson Gaurav Pandey) ने दावा किया कि यह सीट भाजपा की झोली में आयेगी। अच्छे और मजबूत प्रत्याशी का चयन करके एक दो दिन में नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर कई योजनाए धरातल पर चल रही हैं इसको जनता जानती है।

WhatsApp Group Join Now