Ankhiyo Mei Basayun - हल्द्वानी में म्यूज़िक एल्बम "अंखियों में बसायूं" की टीज़र हुआ रिलीज़, इन लोकेशन में हुई है शूट

हल्द्वानी - Rhythm and Melody Syndicate प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित नए म्यूज़िक एल्बम "अंखियों में बसायूं" को लेकर मंगलवार को हल्द्वानी में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। यह एल्बम उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, प्रेम, और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है। इस एल्बम के गायक देव सारेश्वर और शिवानी नेगी हैं, जबकि गीत-संगीत की रचना भी देव सारेश्वर ने ही की है। एल्बम में अभिनय देव सारेश्वर और रेनू कुंवर ने किया है। निर्देशन की कमान विजय भारती ने संभाली है और कैमरा संचालन महेश पाल ने किया है।

एल्बम की शूटिंग उत्तराखंड के मसूरी, भीमताल, नैनीताल और देहरादून जैसे दर्शनीय स्थलों में की गई है। इस रोमांटिक गीत के माध्यम से प्रदेश की कला, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई है। एल्बम के निर्माता मंडल ने बताया कि इस गीत का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के प्रतिभाशाली कलाकारों को एक सुंदर प्लेटफॉर्म देना और प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देना है। एल्बम की प्रमुख अभिनेत्री रेनू कुंवर पिथौरागढ़ से हैं, जबकि गायक शिवानी नेगी और देव सारेश्वर देहरादून से ताल्लुक रखते हैं।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रोडक्शन हाउस के मीडिया कोऑर्डिनेटर अजय सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें आशीष भारद्वाज और अभिषेक कल्याणी की भी सक्रिय भागीदारी रही। प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि इस तरह के प्रयासों से न सिर्फ क्षेत्रीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को भी देशभर में एक नई पहचान मिलेगी।