अल्मोड़ा - स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग पर पहाड़ में खड़ा हुआ उग्र जनआंदोलन, चौखुटिया में गांव- गांव से निकलकर सड़कों पर उतरे लोग 
 

 | 
अल्मोड़ा - स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग पर पहाड़ में खड़ा हुआ उग्र जनआंदोलन, चौखुटिया में गांव- गांव से निकलकर सड़कों पर उतरे लोग 

अल्मोड़ा - चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चल रहा आंदोलन अब उग्र रूप ले चुका है। बुधवार को गांव-गांव से पहुंचे सैकड़ों लोग, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने चौखुटिया अस्पताल का उच्चीकरण, विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, और आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की मांग उठाई।

प्रदर्शनकारियों ने चौखुटिया बाजार से तहसील कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि लगातार 14 दिन से भूख हड़ताल चल रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।

महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव, आपातकालीन इलाज और बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं न होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान चौखुटिया नगर “स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करो”, “डॉक्टर दो, अस्पताल बचाओ” जैसे नारों से गूंज उठा।

आंदोलन को स्थानीय संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। बुधवार को व्यापारियों ने भी आंदोलन के समर्थन में स्वेच्छा से दुकानें बंद रखीं, जिससे चौखुटिया बाजार दिनभर सुनसान रहा। व्यापारी नेताओं ने कहा कि जब तक स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ नहीं होतीं, वे जनआंदोलन के साथ खड़े रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now