हल्द्वानी - रेलवे स्टेशनों के आसपास अब हटेगा सारा अतिक्रमण, बन गई यह कार्ययोजना, सर्वे की प्रक्रिया शुरू

 | 

हल्द्वानी - रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना अब कुम्भकरणी नींद से जाग चुकी है। लंबे समय से विकास की बाट जोह रहे हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन अब आधुनिक स्वरूप में नजर आएंगे। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में तेज़ी से कदम बढ़ा दिए हैं।

इस कड़ी में सबसे पहले रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को प्राथमिकता दी गई है। इसी उद्देश्य से रेलवे, वन विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त बैठक हल्द्वानी तहसील में आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रेलवे भूमि पर किए गए सभी अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें विधिवत प्रक्रिया से हटाया जाएगा।

संयुक्त टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण - 
बैठक के बाद संयुक्त टीम ने हल्द्वानी और लालकुआं रेलवे स्टेशन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के तुरंत बाद अतिक्रमण सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चिन्हित अतिक्रमण की रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना - 
रेलवे मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही अमृत भारत योजना के तहत देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। योजना के तहत स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण, प्लेटफॉर्म ऊंचाईकरण, यात्री सुविधाओं का विस्तार, बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग और लाइटिंग व्यवस्था की जाती है।

जनहित में कार्रवाई, विवाद से बचाव की तैयारी - 
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पूरी तरह नोटिस और संवाद के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। प्रशासन को उम्मीद है कि अतिक्रमण मुक्त होकर रेलवे भूमि पर यात्री सुविधाओं और ढांचागत विकास के कार्यों को गति मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now