Fire Broke - हल्द्वानी के बाद यहां फैक्टरी में हुआ भीषण अग्निकांड, फायर बिग्रेड की दस गाड़ियों ने मुश्किल से पाया काबू 

 | 

Uttarakhand Fire Broke - उत्तराखंड में रविवार की रात को प्रदेश के दो जगहों पर हुए अग्निकांड से भारी नुकसान हुआ है, जहां कुमाऊं में हल्द्वानी में चार दुकानें आग के हवाले हो गई थी. वहीं हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।


जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मंडावली गांव स्थित बांग्ला नाम की एक फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री में पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन बनाई जाती है. बीती देर रात फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की दस गाड़ियों को बुलाना पड़ा. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं नहीं हुई, हालांकि इस अग्निकांड में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई.


हल्द्वानी में गाँधी आश्रम सहित चार दुकानें जल गयी - 
शहर में बीती रात नया बाजार में अचानक भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में पांच दुकानें पूरी तरह से स्वाहा हो गई, जबकि आधा दर्जन दुकानों को आग से नुकसान पहुंचा हैं. आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के पसीने छूट गए, जहां हल्द्वानी के साथ-साथ दूसरे जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को मंगाना पड़ा. 


यहां तक की आग को काबू करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद भी लेनी पड़ेगी. जहां कुछ दुकानों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. संकरी और तंग गलियां होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में टाइम लग गया. आग की भीषण लपटों ने पड़ोस के दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को चपेट में ले लिया. दमकल टीम के मौके पर पहुंचने से पहले आग से इन पांचों दुकानों का सामान राख हो गया.


इन दोनों घटनाओं ने प्रदेश को बड़े आर्थिक नुकसान की ओर धकेल दिया है। हल्द्वानी में जहां व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ, वहीं हरिद्वार में फैक्ट्री के पूरी तरह राख हो जाने से औद्योगिक क्षेत्र को झटका लगा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।

WhatsApp Group Join Now