हल्द्वानी - रामलीला में बेटे का मंचन देखने गए थे एडवोकेट, देर रात गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी के पकडे जाने की खबर 

 | 

हल्द्वानी - नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भाई ही भाई के खून का प्यासा हो गया. सोमवार देर रात करीब 11 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अधिवक्ता की सैकड़ों लोगों के सामने हत्या कर दी,  हल्द्वानी के कमलुवागांजा में सोमवार देर रात रामलीला मंचन चल रहा था, रामलीला देखने पहुंचे लामाचौड़ के पूरनपुर नैनवाल निवासी 45 वर्षीय अधिवक्ता उमेश नैनवाल की तहेरे भाई दिनेश ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. 


मृतक अधिवक्ता का बेटा आदित्य उसी समय मंच पर परशुराम का मंचन कर रहा था, एडवोकेट को गोली मारकर भगदड़ के बीच आरोपी तमंचा छोड़कर भाग निकला। घायल उमेश को कालाढूंगी रोड में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली चलने के बाद रामलीला मंच के आसपास अफरा-तफरी मच गई। भय से कुछ ही देर में पूरा ग्राउंड खाली हो गया। उधर आयोजकों ने रामलीला मंचन रोक दिया। खुद मौके पर नैनीताल एसएसपी भी पहुंच गए. पुलिस अब आरोपी की खोज में जुटी है. 


गौरतलब है की पूरनपुर नैनवाल में उमेश और दिनेश नैनवाल की काफी जमीन है। पुलिस के अनुसार करीब डेढ़ साल से दोनों भाइयों के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर विवाद चल रहा है, उसकी बाजारी कीमत इस समय करोड़ों रुपये है। उमेश को एसडीएम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए काफी समय हो गया था। लिहाजा जमीन के विवाद को लेकर एसडीएम कोर्ट में ही उनका केस चल रहा है। 


लिहाजा मृतक अधिवक्ता उमेश ने मुखानी थाने में करीब पांच महीने पहले पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उमेश ने कहा था कि उन्हें जान का खतरा है। कोई उनकी हत्या करा सकता है। लेकिन पुलिस ने इसे हल्के में लिया। परिजनों ने बताया कि पुलिस मामले को हल्के में नहीं लेती तो उमेश की हत्या नहीं होती। आरोप लगाया कि संदेह जताए जाने के बावजूद पुलिस ने उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी। बताया जा रहा है आरोपी दिनेश का कमलुवागांजा में 12 वीं तक एक पब्लिक स्कूल भी है। पुलिस अब जांच में जुटी है आरोपी ने लाइसेंसी हथियार से गोली मारी है या फिर अवैध तमंचे से मारी गई है. 


सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है  दिनेश नैनवाल को रात्रि में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान उसे नैनीताल जिले की सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्र बता रहे हैं पुलिस ने घटना के बाद सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया था जिसके तहत उसे नैनीताल जिले और उधम सिंह नगर जिले के बीच में गिरफ्तार कर लिया हालांकि अभी मृतक के परिजनों की ओर से नामजद रिपोर्ट नहीं दी गई है नाम जद तहरीर के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. हालांकि अभी पकड़े जाने की पृष्टि नहीं हुई है. 

WhatsApp Group Join Now