हल्द्वानी - रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, इतने दिन में अतिक्रमण हटाने के आदेश

 | 
हल्द्वानी - गौला नदी क्षेत्र में अतिक्रमण कर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुनादी कराई और अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वह एक सप्ताह के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोला नदी के किनारे काफी समय से अवैध रूप से झोपड़ियां बनाकर लोग रह रहे हैं। इस अवैध कब्जे को लेकर अब प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है।
मुनादी के दौरान लोगों को साफ कहा गया कि निर्धारित समयसीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं मिलेगीऔर बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। 
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर नवाजिश अहमद, तहसीलदार सचिन कुमार एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी और वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत बड़ी संख्या में वन विभाग और पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद रहे।
टीम ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और संभावित कार्रवाई की तैयारियों का जायजा लिया।
प्रशासन की चेतावनी के बाद इलाके में हलचल तेज हो गई है। कई अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामान समेटने में जुट गए हैं, जबकि कुछ लोग अब भी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नदी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है और बाढ़ जैसी आपदाओं का खतरा बना रहता है।
WhatsApp Group Join Now