हल्द्वानी- रोशनी सोसायटी के आदित्य गुरूरानी ने एशियन क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप उज़्बेकिस्तान में जीते 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल

 | 

हल्द्वानी - मानसिक दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की संस्था रोशनी सोसायटी के पुनर्वास केंद्र के एक डाउन सिंड्रोम युवक आदित्य गुरूरानी ने भारत के लिए एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप ताशकंद उज़्बेकिस्तान में रचा इतिहास जीते 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल। आदित्य ने अपने इवेंट के अलग अलग भार वर्ग में जो भार उठाए उसका विवरण निम्नानुसार हैं:-

1- Squat  में 100 Kg - Gold Medal
2- Deadlift में 100Kg- Gold Medal
3- Bench Press में 60 Kg- Gold Medal 
4- Combined में Silver Medal 

आदित्य गुरूरानी के इस उपलब्धि से आदित्य का पूरा परिवार और रोशनी सोसायटी के सभी अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जो अभिभावक परिवार में जन्मे बच्चों की मानसिक दिव्यांगता के चलते निराश हो गए हैं उनमें आदित्य आशा की एक किरण बनके उभरा है।


आदित्य के पिता योगेश गुरुरानी जो रोशनी सोसायटी के पदाधिकारी सदस्य भी हैं उन्होंने इसे अपने जीवन की एक बड़ी खुशखबरी बताया है आदित्य की मां जया गुरुरानी जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं, उन्होंने बेहद भावुक होकर कहा कि उनके लिए एक सपना  जैसा है जिसे आदित्य ने पूरा किया है आदित्य की बहन स्वाती गुरुरानी आदित्य के सहयोगी के रूप में उसके साथ उज़्बेकिस्तान गयीं हुई हैं और बेहद खुशी के साथ आदित्य की तस्वीरें वहां से भेजती रहीं हैं।


रोशनी सोसायटी के पुनर्वास केंद्र में रोशनी सोसायटी की अध्यक्ष शिवानी पाल उपाध्यक्ष हेमा परगांई, सचिव गोविन्द मेहरा एवं सभी थैरेपी स्टाफ, स्पेशल एजुकेटर एवं अन्य टीचर्स एवं सेंटर के सभी मानसिक दिव्यांग बच्चों ने आदित्य से वीडियो काल पर बात कर उसे बधाई दी और खुशी का इजहार किया।
रोशनी सोसायटी के पदाधिकारियों ने इसे एक बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और सभी अभिभावकों के लिए प्रेरणादायक पल के रूप में आदित्य की इस उपलब्धि को आंका है।

WhatsApp Group Join Now